वो देश जहाँ कोई भी कोरोना वायरस का  मामला सामने नहीं


एक तरफ जहाॅं कोरोना से पुरी दुनिया बेहाल है। वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहाॅ एक भी केस नहीं देखने को मिला।ये खुशखबरी उन देशों के हिस्से में आयी हैं जहाँ कोई भी कोरोना वायरस का  मामला सामने नहीं आया हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से 18 कोरोनावायरस मुक्त होने का दावा करते हैं।  आइये जरा नजर डाल ले उन 18 देशों की सूची पर जिन्होंने अभी तक किसी भी पोजिटिव कोविड-19 मामले की रिपोर्ट नहीं की हैं।



कोमोरोस
किरिबाती
लिसोटो
मार्शल द्वीप समूह
माइक्रोनेशिया
नाउरू
उत्तर कोरिया
पलाऊ
समोया
साओ टोमे और प्रिंसिपे
सोलोमन इस्लैंडस
तजाकिस्तान
टोंगा
तुर्कमेनिस्तान
तुवालु
वानुअतु
यमन और दक्षिण सूडान



ये वे देश हैं जिन्होंने अभी तक कोविड-19 मामलों की पुष्टि नहीं की है। इसके कारण अलग-अलग हो सकते हैं। यह कहा जा सकता है कि इन देशों ने मामलों की रिपोर्ट नहीं की होगी और यह माना जा सकता है कि वे झूठ बोल रहे हैं। एक और कारण उचित स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हो सकता है (कई देशों ने कोरोनोवायरस के लिए अपने लोगों का परीक्षण नहीं किया हो सकता है, चिकित्सा पेशेवरों, अस्पतालों, परीक्षण किटों आदि की कमी हो सकती है)


दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजीकरण आनलाइन किया जा रहा है।   विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।


https://forms.gle/VCrgKBe4SEGrUK5b8


इन 18 देशों में से, कई देश क्षेत्रों में बहुत छोटे हैं या कम आबादी वाले हैं - सामाजिक अलगाव यहां लोगों के जीवन का एक हिस्सा हो सकता है। जबकि अन्य देशों में हर साल कम पर्यटक आते हैं, इसका मतलब यह है कि इन देशों में हर साल अधिक पर्यटकों वाले देशों की तुलना में संक्रमित होने की संभावना कम है। विश्व व्यापार संगठन (विश्व पर्यटन संगठन) के अनुसार, इनमें से कई देश दुनिया के सबसे कम देखे जाने वाले देश हैं.